वो बेनाम रिश्ते।
वो बेनाम रिश्ते। ना ज्यादा , ना कम वो बेनाम रिश्ते। येह आँखें तुझे देखें , और कर दे अनदेखा वो बेनाम रिश्ते ! तू हैं भी , और नहीं भी वो बेनाम रिश्ते ! तेरा दर्द मेरा , तेरी खुशी मेरी दुआ वो बेनाम रिश्ते ! ना तूने कभी अव्वाज़ दी , ना हमनें कभी पलट कर देखा , फिर भी हमारा वो बेनाम रिश्ता। येह दिन सालों में बदलें , और हमनें तुम्हे तारो में ढूँढा वो बेनाम रिश्ते । सोचा इस रिश्ते को नाम दे दुएं , पर इस दुनिया की बन्दिशोए नें डरा दिया वो बेनाम रिश्ते । बस तू मुस्कराता रहें , बस और क्या वो बेनाम रिश्ते , तेरा मेरा सुकून का रिश्ता। Upasna